News PR Live
आवाज जनता की

बिहार चुनाव से पहले BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने दिया ‘गुरूज्ञान’, NDA का चेहरा किया तय !

- Sponsored -

- Sponsored -

पटना :  बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के दुसरे और आखिरी दिन। दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरीए बैठक में जुड़ें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा (JP NADDA) ने बिहार में संगठित NDA सरकार के कार्यों को लेकर खुब सराहना की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की कार्यों को भी खुब सराहा और इस आपदा की स्थिति में चुनाव के दौरान होने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव से पहले एक बार फिर ये तय कर दिया की। बिहार में विधान सभा चुनाव एक बार फिर से नीतीश कुमार के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। यानी बिहार में NDA गठबंधन में चुनाव होगा जिसका चेहरा इस बार भी बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।

दिल्ली से कार्यकारणी की बैठक में शामिल हुए बीजेपी अध्यक्ष

वहीं बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना ऐसी बीमारी है। जिसको भूतकाल में किसी ने नहीं देखा था, इस बीमारी ने विकसित से विकसित देशों के भी असहाय बना दिया है।  ऐसे समय में पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि जान है, तो जहान है। 130 करोड़ देशवासियों को सुरक्षित करने के लिए उन्होंने समय पर लॉकडाउन का फैसला लिया। वहीं कोरोना में बिहार की स्थिति को लेकर कहा कि बिहार का रिकवरी रेट आज 73.48 प्रतिशत है। 10 करोड़ डोर टू डोर स्क्रिनिंग बिहार में की गई है।  राज्य में 35 हजार से बढ़कर आज 1 लाख टेस्ट हो रहे हैं।  इसके लिए में बिहार सरकार को बधाई देता हूं, साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी बधाई देते हुए कहा कि कोविड- 19 कि लड़ाई में काफी अग्रेसिव होकर इन्होंने अपनी लड़ाई लड़ी है।जिसका नतीजा है कि बिहार में कोरोना काल के बीच स्थिति अब बदल रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गुरूज्ञान देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान तब सफल होगा जब हम मजफ्फरपुर की लीची के लिए काम करेंगे। सिल्क के लिए काम करेंगे, मखाना उद्योग को सफल बनाएंगे, इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेली पार्टी रही है जिसने संक्रमण काल मे लोगों से खुद को जोड़कर रखा है। बीजेपी  कार्यकर्ताओं से अपील है कि सिर्फ बीजेपी को नहीं जिताना है बल्कि अपने सहयोगियों को भी जिताना होगा। कोविड का संक्रमण इस साल तक रहेगा, इसलिए अपनी सुरक्षा जरूरी है, डोर टू डोर कैंपेन ही इसमें ज्यादा कारगर होगा। हमें समाज के सभी वर्ग तक जाना होगा। इसके साथ ही बिहार में आने को लेकर कहा की राज्य में लॉक डाउन की स्थिति खत्म होने के बाद बिहार आउंगा। आपको बता दें कि जेपी नड्डा 30 अगस्त को बिहार के दौरे पर आने वाले थे। लेकिन अब 6 सितम्बर तक बिहार में लॉक डाउन होने के कारण नहीं आएंगे उसके बाद आएंगे।

रजत कुमार, संवाददाता, पटना

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.