बिहार पहुंची कर्नाटक पुलिस, अवैध हथियार निर्माण को लेकर की कार्रवाई, हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर का हथियार निर्माण व तस्करी के मामले में बहुचर्चित मुफस्सिल थाना क्षेत्र का बरदह गांव में आज तड़के सुबह कर्नाटका पुलिस पहुंची। पुलिस और एसटीएफ ने जिला पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। जिसमें बरदह गांव के तीन हथियार स्प्लायर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार कर्नाटक स्टेट के हावेरि जिला अंतर्गत पड़ने वाला थाना शिग्गों में 19 अप्रैल 2022 को अपराधियों ने एक को गोली मारकर घायल किया था। जिस मामले में घायल ने शिगगांव पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 40/22 दर्ज करवाया। उसके बाद इस मामले में कर्नाटका पुलिस ने जब त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को घटना में उपयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि उसने जिस हथियार से घटना को अंजाम दिया वह बिहार राज्यं के मुंगेर जिला अंतर्गत मुफसिल थाना क्षेत्र के बरदह से खरीद कर लाया था।

जिसके बाद कर्नाटका पुलिस द्वारा मामले के सत्यापन को लेकर पटना एसटीएफ से संपर्क किया। जिसके बाद आज तड़के सुबह कर्नाटक पुलिस पुलिस इंस्पेक्टर वस्वराज के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम सटीएफ के साथ मुंगेर पहुंची। जहां मुंगेर एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस के सहयोग से बरदह गांव से तीन हथियार तस्कर आसिफ आलम, शाहिद चांद और शमसाद आलम को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। हालांकि कि छापेमारी में इन तीनो के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ।

कर्नाटका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये तीनो हथियार तस्कर वही है जिन्होंने कर्नाटका के अपराधी को हथियार की सप्लाय किया था । और जिसके बाद अपराधी के द्वारा उस हथियार से घटना को अंजाम दिया गया । वहीं कर्नाटका पुलिस के द्वारा तीन गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल जांच के बाद मुंगेर न्यायालय में उपस्थापन के बाद अपने साथ कर्नाटक ले जायेगी ।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article