बिहार पुलिस की मानवीय भावना आई सामने, सड़क दुर्घटना में घायल युवक को अपने गोद में उठाएं पहुंच गए अस्पताल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर बिहार पुलिस के कई अजीबोगरीब कारनामे सुने होंगे लेकिन आज जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं ये पीरपैंती पुलिस के कारनामे है जिसे देख आप भी हो जाएंगे दंग , बिहार पुलिस के दिल में भी मानवीय भाव छुपा है हर पुलिस का जवान एक जैसा नहीं होता।

 

जी हां पीरपैंती में पदस्थापित दरोगा पुरषोत्तम झा को एक ब्लॉक परिसर के पास रोड पर तड़पते हुए मिला,जिसे एक पीक अप वैन ने धक्का मारो दिया था,जिसको उन्होंने तुरंत उठाकर अपने गाड़ी पर रेफरल अस्पताल पीरपैंती लाया और ईलाज कराया ।

 

हालांकि युवक की स्थति बोल पाने की नहीं थी,किसी तरह उसने अपना घर मानिकपुर बताया वहां के मुखिया प्रतिनिधि गुंजन कुमार से संपर्क कर उसके परिजनों को सुचना दिया गया डाक्टर नीरज कुमार ने नाजुक स्थिति देख युवक को भागलपुर रेफर कर दिया।

 

उस परिस्थिति में मरीज को कोई टांग कर एंबुलेंस के अंदर पहुंचाने वाला नहीं था तो पुरषोत्तम झा ने खूद उसे गोद में उठा एंबुलेंस के अंदर पहुंचाया,उनसे की लोगों ने बोला आपका वर्दी गंदा हो जाएगा खून लग जाएगा तो।

 

उन्होंने बताया इंसानियत भी अपना एक धर्म होता है वर्दी तो दूसरा भी सिल्वा लिया जाएगा सबसे पहले युवक की जान बचानी जरूरी है तथा सभी लोगों से अपील भी किया आपको भी कोई ईस विकट परिस्थिति में मिले तो उसे तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल पहुंचाए ।

Share This Article