बिहार पुलिस के रवैये को डिप्टी सीएम ने बताया गलत, कहा- कुछ चिजों का रखना होगा ख्याल,

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कुछ दिन पहले बिहार पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस के जवान शराब को लेकर दुल्हन के कमरे तक की तलाशी ले रहे थे। इसके बाद पुलिस विवादों में घिर गई है। महिलाओं के बीच बिना महिला जवानों के शराबबंदी के नाम पर छापेमारी करने पहुंचे पुलिस जवानों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी बिहार पुलिस के इस रवैये को गलत बताया है। जहानाबाद में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को इन चीजों का ख्याल रखना चाहिए ।सीएम नीतीश कुमार ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है।

डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव को भी सलाह दी है कि अच्छे कामों का आलोचना कर सुर्खियों में बने रहने के फिराक में नहीं होना चाहिए। अच्छे कामों की सराहना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस समय शराबबंदी कानून बनाई जा रही थी, उस समय पक्ष और विपक्ष के सभी लोगों ने शराबबंदी कानून बनाने में अपना समर्थन दिया था. डिप्टी सीएम ने कहा, ” आज जब वे विपक्ष के नेता बने हैं, तो सुर्खियों में बने रहने के लिए शराबबंदी की आलोचना कर रहे हैं. जो भूमिका विपक्ष के नेता को होना चाहिए वह भूमिका निभाने में तेजस्वी यादव अब तक असफल साबित हुए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी विधायकों द्वारा शराबबंदी कानून के खिलाफ बोले जाने पर कहा कि चंदन सिंह समेत दो बीजेपी विधायकों ने शराबबंदी कानून को सफल बनाने की बात कही है। लेकिन जो बात वह कहना चाहते थे, उस बात को वो सही ढंग से मीडिया में नहीं रख पाए। शराबबंदी कानून को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए सरकार कटिबद्ध है और इसमें आमजनों के भी सहयोग की आवश्यकता है।

Share This Article