बिहार पुलिस के हाथ लगे कई सुराग, रिया को जेल पहुंचाने का रास्ता साफ

Sanjeev Shrivastava

MUMBAI: बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी सुलझाने मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम ने रिया चक्रवर्ती ही नहीं बल्कि कई लोगों के खिलाफ सुबूतों की मोटी फाइल तैयार की है. अब इस फाइल के आधार पर पटना की पुलिस रिया की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वारंट की अर्जी दे सकती है. बता दें जांच टीम में शामिल पटना पुलिस के एक अधिकारी ने सुशांत के तीनों बैंकों के अकाउंट, यूपीआइ पेमेंट का स्टेटमेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लेजर बैलेंस की कॉपी टीम ने सत्यापित कराकर बतौर सबूत अपने पास रख लिया है.

लगभग 48 पेज में रिया और सुशांत के बीच बैंक अकाउंट से हुई लेन-देन इसका प्रमाण मिला है. इसके अलावा 13 पेजेज में सुशांत और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड और टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के बीच वाट्सऐप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट है. छह लोगों के रिकॉर्डेड बयान और एक प्रमुख गवाह से टेलीफोन पर हुई बातचीत को कागज पर लिखा जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि टीम ने काफी ठोस साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं.

सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की जांच के लिए गई टीम में शामिल एक इंस्पेक्टर सबूतों के साथ पटना लौट सकते हैं और मुंबई में मौजूद ये अधिकारी मुख्यालय के आदेश का इंतजार कर रहा है. सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस के इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को साक्ष्य के साथ पटना भेजा जाएगा

Share This Article