बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की बेटी ने सेल्फ स्टडी कर BPSC क्रैक कर बढ़ाया पिता सहित मुंगेर का नाम

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की बेटी ने बीपीएससी क्रैक कर बढ़ाया पिता सहित मुंगेर का नाम । बधाई देने के लिए घर पे लगा लोगों का तांता । पिता ने कहा मेरी दो बेटियां किसी बेटे से नही है कम ।

 

कहते है आज बेटियां किसी बेटों से किसी भी मायने में कम नहीं बस उसपे विश्वास कर उन्हे एक मौका देने की आवायकता है उसके बाद तो वे कोई भी क्षेत्र हो उसमे अपना वो परचम लहरा ही लेती है। जिसका उदाहरण बनी है मुंगेर सदर प्रखंड के नौवागढ़ी महेशपुर सिलहा गांव निवासी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर छवि प्रसाद सिंह की बड़ी बेटी रिया कुमारी. जिसने पथम प्रयास में ही 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में 817 वां रैंक प्राप्त कर लेबर इनफोर्समेंट ऑफिसर बनी है।

 

उसने डीएवी मुंगेर से मैट्रिक, खड़गपुर से इंटर और पटना कॉलेज से स्नातक पास किया. उसने बताया कि उसने घर में रहकर सेल्फ स्टडी की. यह उसका पहला प्रयास था. जिसमें उसे सफलता मिली है. उसने इस सफलता का श्रेय ताम्रपदधारी स्वतंत्रता सेनानी स्व. ब्रह्मदेव नारायण सिंह, पिता सब इंसपेक्टर छविशंकर प्रसाद सिंह एवं अपनी माता को दिया. पिता ने बताया की उनकी दो बेटियां ही है जो आज किसी बेटों से कम नहीं है ।

 

आज उसने बीपीएससी निकाल समाज और परिवार का नाम रौशन कर दिया है। वहीं उसकी इस उपलब्धी पर भाजपा नेता सह ग्रामीण बीएम अमरेश सहित अन्य ने घर जाकर रिया को मुंह मीठा कराया. उन्होंने कहा कि आज बेटी किसी से कम नहीं है. रिया ने यह साबित कर दिया. गांव की अन्य बेटियों को भी इसकी सफलता से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

Share This Article