बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर कैमूर पुलिस ने किया रक्तदान।

Patna Desk

 

बिहार पुलिस दिवस 2023 के अवसर पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर कैनुर जिले के पुलिस केंद्र भभुआ में आयोजित किया गया है। रक्तदान के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कैमूर ह्र्दयकान्त एवं एसडीपीओ भभुआ सुनील कुमार सिंह ने रक्तदान किए। पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ के अलावे अन्य पुलिसकर्मियों ने भी रक्त प्रदान किया और इस मौके पर पुलिस दिवस के तहत आयोजित किए गए रक्तदान शिविर की जानकारी दिया।

बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर में अन्य पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान किया। आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में सोमवार की शाम तक रक्तदान का कार्य जारी था। गौरतलब है कि बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। इस कार्यक्रम के तहत बाइक रैली भी निकाला गया था। जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया।

Share This Article