NEWSPR डेस्क। भागलपुर ईशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर कॉलोनी में विवाहिता नंदनी कुमारी की हत्या उसके पति ने ही गला दबाकर कर दी। हत्या के बाद हत्यारे पति ने थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया है। मृतक की बेटी का कहना है कि पहले उसका पिता उसका गला दबा रहे थे। जिसपर मां ने रोका कि बच्ची का गला क्यों दबा रहे हैं।
उसके बाद दीपक ने रबड़ की रस्सी से पत्नी का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में पिता ने बच्चों का कपड़ा लेकर दादी के घर में रख दिया और फिर थाना जा कर पुलिस के सामने सरेंडर कर अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्यारे पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है। जिसको लेकर घर में बराबर लड़ाई होती थी।
कल रात भी यही हुआ। दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई थी और सुबह में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। वही इस हत्याकांड की चश्मदीद गवाह मासूम बच्ची है। जो साफ-साफ बता रही है कि उसकी मां की हत्या किस तरह से उसके पिता ने की है। वहीं पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्ट – श्यामानंद सिंह भागलपुर