बिहार: भाई को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया लड़का, पीएम मोदी से की बातचीत, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए सम्मानित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेतिया के रहने वाले एक बालक ने मगरमच्छ से अपने भाई की जान बचाकर साहस का परिचय दिया था। उसे 26 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि बेतिया के रहने वाले 14 साल के धीरज कुमार योगापट्टी प्रखंड की चौमुखा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में रहते हैं। उसने सितंबर में मगरमच्छ से भिड़ते हुए साहस का परिचय दिया और भाई की जान बचाई।

वहीं धीरज ने प्रधानमंत्री मोदी से भी बातचीत की। बातचीत में जब पीएम ने छात्र से पूछा कि उसने इस घटना का सामना कैसे किया। वह और भाई भैंस को नहला रहे थे। तभी मगरमच्छ ने भाई पर हमला कर दिया। वह भाई को बचाने के लिए उससे भिड़ गया। भिड़ंत में वह घायल भी हो गया लेकिन भाई को बचा कर घर ले आया। जिसके बाद वह अस्पताल गए और इलाज करवाया। लड़के ने कहा कि जब भाई पर हमला हुआ तो उसे भाई के अलावा और कुछ नहीं दिख रहा था। उसे कैसे भी अपने भाई को बचाना था इसलिए वह मगरमच्छ से लड़ गया।

जब पीएम मोदी ने पूछा कि आगे चलकर क्या बनोगे तो धीरज ने बोला कि वह फौजी बनकर देश की सेवा करना चाहता है। बता दें कि धीरज के पिता राजबली यादव किसान हैं। वहीं, मां घर के कामों के बाद पिता के काम में भी मदद करती हैं। दोनों बच्चे धीरज और नीरज ग्रामीण स्कूल में पढ़ाई के साथ पिता के काम में हाथ बंटाते हैं।

Share This Article