NEWSPR डेस्क। भागलपुर पीरपैंती प्रखंड के हुज़ूरनगर और गोपालीचक में अगलगी में दर्जनों घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में दोनो जगहों पर लाखों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया। वहीं, पीड़ितों की नगद राशि सहित गहने, कपड़े और बर्तन भी इस अगलगी की भेंट चढ़ गया।
पीरपैंती प्रखण्ड के दोनों गांव में शनिवार के दोपहर मे हुई अगलगी में करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए और लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया। घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन दमकल मे पानी आधा टैंक ही था तब जाकर ग्रामीणों ने अपना मोटर चला कर आग पर काबू करने की कोशिश करा लेकिन अभी तक आग पर काबू नही हो पाया है।
दोनों गांव में उस समय अफरातफरी मची हुई है जब एक साथ दर्जनों घर आग लग गयी। वहीं, अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है की आग मे जलने से दो बच्चों की मौत हो गयी है।
रिपोर्ट–श्यामानंद सिंह भागलपुर