बिहार में अब 300 से अधिक जगह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा मिलेगी, इतने का है लक्ष्य …

Patna Desk

NEWSPR DESK- इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए राज्य में चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बता दे राज्य में अगले एक साल में एक हजार चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। वर्तमान में करीब 300 चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करने का दावा परिवहन विभाग ने किया है।

ईवी चार्जिंग स्टेशनों को लेकर बुधवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकारी, गैर सरकारी स्टेक होल्डर्स विभाग के प्रतिनिधि, तेल कंपनी, ईवी डीलर्स और दूसरे राज्यों से आए चार्जिंग इंफ्रा संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

विभिन्न स्टेक होल्डर्स और अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का आश्वासन दिया। नीति आयोग के सलाहकार सुधेन्दु ज्योति सिन्हा ने कहा कि बिहार में एक साल में 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Share This Article