पटना डेस्क
पटनाः बिहार में कोरोना महामारी से पूरी तरह राहत भी नहीं मिल पाई है कि एक बार फिर पूरे बिहार को शोक में डूबा दिया है। कहर बनकर गिरी आसमानी बिजली ने 100 लोगों की जान ले ली। उक्त सारी मौतें बिहार के 24 जिलों में हुई है। जिनमें सबसे ज्यादा 14 मौतें गोपालगंज जिले में हुई है।
बिहार में किन जिलों में कितनी मौतें?
बिहार के गोपालगंज में बिजली गिरने से सबसे ज्यादा 14 लोगों की जान गई। मधुबनी और नवादा में 8-8 और सीवान, भागलपुर में 6-6 लोगों मौत हुई। दरभंगा, पूर्वी चंपारण और बांका में 5-5 लोगों की जान गई। खगड़िया और औरंगाबाद में 3-3 और पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, जहानाबाद, जमुई, पूर्णिया, सुपौल, कैमूर व बक्सर में 2-2 लोगों की मौत हुई है। समस्तीपुर, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी और मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई।
मरनेवालों में ग्रामीण क्षेत्र के किसान
बताया जा रहा है ठनका गिरने से होनेवाली मौतों में ज्यादातर किसान हैं। किसान इन दिनों खरीफ फसल की बुआई या दूसरे फसलों की बुआई कर रहे हैं। ऐसे मे खुले में काम करने के कारण वह ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
उत्तर प्रदेश, झारखंड और प. बंगाल में 35 की मौत
देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। जहां बिहार में एक ही दिन में ठनका गिरने से 100 लोगों की जान चली गई। वहीं उत्तर प्रदेश में 24, झारखंड में 8 और प. बंगाल में 3 लोगों की जान गई। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बिहार के 18 जिलों के लिए भारी बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
पीएम सहित कई नेताओं ने जताया दुख
ठनका गिरने से हुई मौत पर पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर किए पोस्ट पर लिखा है बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। इसी तरह बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, झारखंड के पूर्व सीए रघुवर दास, सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 25-26 जून को उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी व किशनगंज जिले में भारी बारिश की संभावना जतायी है। वहीं 27-29 के बीच मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, पूर्वी चंपारण, सहरसा व सीवान के कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।