NEWSPR डेस्क। बिहार में फिर से कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं। बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के कुल 338 केसेस आए हैं। वहीं पटना में कुल 182 केस मिले हैं। बता दें कि कल ही कोविड ,से एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई। पटना में लगातार कोरोना के ज्यादा आंकड़े मिल रहे। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की बात कही जा रही।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आई रिपोर्ट में सोमवार 4 जुलाई को कुल 162 कोरोना के नए मामले मिले थे। वहीं पटना में 59 केस थे। जिसके बाद कल मंगलवार 5 जुलाई को बिहार में नये मामले 338 और पटना में 182 हो गये। वहीं बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1269 हो गयी है। 24 घंटे में कुल 1 लाख 22 हजार 402 कोरोना सैम्पल की जांच हुई।
वहीं 338 केस आज कोरोना के मिले हैं। जिसमें कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1269 हो गयी है। वहीं लोगों को सारी सावधानियां बरतने की जरूरत है। ऐसे में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाना जरूरी है। लोगों को तमाम सावधानी बरतने की बार बार चेतावनी दी जा रही ताकि फिर से विस्फोट न हो।