बिहार में खपाने के लिए पंजाब से लाई जा रही थी शराब, यूपी STF ने 8160 बोतल अंग्रेजी शराब किया जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पंजाब से बिहार लाई जा रही शराब से लदी ट्रक को यूपी पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा कि ट्रक में पंजाब से बिहार लाई जा रही 8160 बोतल अंग्रेजी शराब को यूपी यूपी एसटीएफ व स्थानीय पुलिस टीम ने अयोध्या के पास नवीन मंडी के ओवर ब्रिज के पास पकड़ा है।

वहीं शराब जब्त करने के बाद इसका मुल्यांकन किया गया। जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 26 लाख 9 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीम ने शराब लाने वाले ट्रक चालक पवन कुमार व सहायक महेंद्र पाल को गिरफ्तार किया है। दोनों पंजाब के रोपड़ जिले के रहने वाले हैं। बताया जा रहा कि शराब चंडीगढ़ का है। जिसकी तस्करी जीरकपुर का नवदीप सिंह उर्फ लक्की सिंह व ललित तेलिया का गिरोह कर रहा था।

एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की फील्ड इकाई व लोकल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को एनएच 27 पर ओवर ब्रिज के पास रोक कर जांच किया। जिस दौरान ट्रक के दर तिरपाल के नीचे होजरी, कार के सामान, गद्दे आदि से ढकी शराब की 290 पेटी में बोतलें मिली। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है।

Share This Article