NEWSPR DESK- PATNA- रुपौली सीट पर उपचुनाव खत्म होने के बाद चार और सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है आपको बता दे कि आगामी उपचुनाव में बिहार की चार सीटों पर एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होगा।
आपको बता दे की यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या रुपौली की तरह इन सीटों पर भी निर्दलीय उम्मीदवार एनडीए और इंडिया का खेल बिगाड़ देगा?
दरअसल आपको बता दे की रुपौली में जिस तरह चुनाव हुआ राजद और जदयू को झटका लगा और निर्दलीय प्रत्याशी जीत गया यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे क्या उसमें भी निर्दलीय बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे आपको बता दे की जिन चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं वह लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई है।
चार सीटों में तरारी रामगढ़ बेलागंज और इमामगंज शामिल है एनडीए की बात करें तो चार सीटों में से रामगढ़ और तरारी सीट पर बीजेपी बेलागंज सीट से जदयू और इमामगंज सीट से जीतनराम मांझी की पार्टी अपने उम्मीदवार उतार सकती है इस चारों सीट पर दोनों गठबंधनों का सीधा मुकाबला होना है हालांकि रुपौली की तरह ही निर्दलीय यहां दोनों खेमो का खेल बिगाड़ सकती हैं।