बिहार में तीन दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, बवाल को देखते हुए 20 जिलों का बंद किया गया था नेट कनेक्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में हुए बवाल के बाद इंटरनेट सेवा लगभग 20 जिलों की बंद कर दी गई थी। जिसे फिर से शुरू कर दी गई है। बता दें कि पूरे तीन दिन बाद बाद 20 जिलों में बंद की गई इंटरनेट सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। वहीं बवाल के मद्देनजर जिलों में बिगड़ते हालात को देखते हुए धारा 144 लगाई गई थी। इसे अब हटा लिया गया है।

बता दें कि कैमूर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, शेखपुरा और खगड़िया में इंटरनेट सेवा सोमवार रात 12 बजे तक बंद की गई थी। हालांकि, रेलवे, बैंक और दूसरी सरकारी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया था।जिसे आज पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है।

Share This Article