बिहार में दिखा एक अजीबो-गरीब जानवर, लोग रह गए भौचक्के, रेस्क्यू टीम पहुंची…साथ ले गई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के भगवानपुर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब एक विचित्र जानवर को देखा गया। लोग इस जानवर को देखकर भौंक चक रह गए। क्योंकि आजतक किसी ने भी इस तरह के जानवर को नहीं देखा। दरअसल मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित कामाख्या हार्डवेयर दुकान की बताई गई है।

दरअसल दुकान के अंदर अचानक एक विचित्र जानवर दिखा, जिसके बाद पलभर के लिए अफ़रा-तफरी बन गई, उक्त जानवर को देखने के लिए लोगो की भारी-भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जानवर को पकड़ा गया। मामले में वन विभाग के कॉर्डिनेटर रजनीश कुमार ने बताया कि ये जानवर जंगली बिल्ली की प्रजाति हो सकती है। हालांकि अभी कुछ कहा नही जा सकता क्योंकि पहली बार इस तरह के जानवर को पकड़ा गया है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article