बिहार में नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, जंगल में छुपाकर रखे हथियार और विस्फोटक बरामद, गश्ती दल पर हमले की थी साजिश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिये छिपाकर रखे विस्फोटक बरामद किया गया है। एसटीएफ टीम की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जंगल में गश्ती के दौरान सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने की नक्सलियों ने योजना बनाई थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दी। दरअसल एसटीएफ और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के जुरपनिया जंगल में छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी।

छापेमारी में 100 किलोग्राम विस्फोटक, देसी कट्टा और एक मस्केट राइफल बरामद किया गया है। विस्फोटक पदार्थ और हथियार रखने मामले में यूपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि कुख्यात नक्सली पिंटू राणा ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिये साजिश की थी और जंगल में हथियार और विस्फोटक छुपाकर रखा था। सुरक्षाबलों को इसकी भनक लग गई और जंगल में सर्च अभियान चलाकर हथियार और विस्फोटक बरामद कर लिया।

Share This Article