बिहार में नहीं थम रहा हर्ष फायरिंग, ए मुखिया जी मन होखी त बोली ..फिर होने लगा धाय-धाय।

Patna Desk

 

 

बिहार में बात-बात पर बंदूक चलाना आम बात हो गई है वही बिहार पुलिस मुख्यालय ने साफ तौर पर निर्देश जारी कर रखा है कि शादी ब्याह जैसे या किसी भी सार्वजनिक जगह पर हर्ष फायरिंग करना कानूनी जुर्म है लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है ऐसे में ताजा मामला बिहार के रोहतास से आया है जहां भोजपुरी गाने पर हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दअरसल जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र का एक हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नाच के दौरान कुछ लोग राइफल से फायरिंग करते दिख रहे हैं इस वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन यह वीडियो तीन दिन पूर्व के सूर्यपूरा थाना के अगरेर कला का बताया जाता है।

बताया जाता है कि गोपाल दुबे के यहां एकादशी का भोज था जिसमें पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह भी उपस्थित थे वहीं पूर्व मुखिया जी के पीछे बैठे नागेंद्र सिंह नामक व्यक्ति राइफल से फायरिंग करते दिख रहे हैं चुकी इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते है।

वायरल वीडियो के आधार पर नागेंद्र सिंह सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share This Article