बिहार में बनेगा पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क, उद्योग मंत्री ने सदन में की थी घोषणा, 1 हजार 719 एकड़ जमीन चिह्नित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना होगी। बता दें कि पश्चिम चंपारण में 1719 एकड़ भूमि पर टेक्सटाइल बनेगा। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को बिहार विधानसभा में इसकी घोषणा की। उद्योग मंत्री शाहनावाज हुसैने ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और निर्देशन में दो दिनों के भीतर पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क के लिए 1 हजार 719 एकड़ जमीन चिह्नित की गई और बेहद कम समय में पूरी तैयारी कर वस्त्र मंत्रालय को प्रारंभिक परियोजना प्रस्ताव सौंप दिया गया।

इस पार्क में राज्य सरकार का 51 प्रतिशत और केंद्र सरकार का 49 प्रतिशत इक्विटी होगा। यह योजना प्रदेश को देश-दुनिया में वस्त्र उद्योग प्रक्षेत्र में व्यापक पहचान दिलाएगा, बल्कि रोजगार सृजन और निवेश को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने विभाग के बजट पर हुई चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का बड़े मुखर अंदाज में करारा जवाब दिया तो वहीं विभाग की उपलब्धियां भी गिनाईं।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सात पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए मंजूरी दी है। इस योजना में सरकार पांच साल की अवधि में 4,445 करोड़ रुपये खर्च करेगी। योजना के तहत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र सरकार दो चरणों में परियोजना लागत का 30 प्रतिशत विकास पंूजी सहायता देगी। प्रत्येक ग्रीन फील्ड पार्क के लिए अधिकतम 500 करोड़ रुपये और प्रत्येक ब्राउन फील्ड पार्क के लिए अधिकतम 200 करोड़ रुपये देने होंगे।

Share This Article