बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू, जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज से बिहार में मैट्रिक के एग्जाम की शुरुआत हो चुकी है। जिसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को लक विश करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का एग्जाम अच्छा हो और सफल परिणाम आए।

बता दें कि बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा गुरुवार 17 फरवरी 2022 यानी आज से शुरू हो गई है। निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 का संचालन 24 फरवरी 2022 तक किया जाएगा। इस बार बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 16.50 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।  परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है।

इसके अलावा सभी परीक्षा केन्द्रों पर काफी  संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह निर्देश भी दिया गया है कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 प्रभावी रहने के कारण परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करे।

Share This Article