NEWSPR DESK- स्कूल टाइमिंग को लेकर शिक्षक काफी आक्रोशित हैं। आपको बता दे की शिक्षा विभाग के फैसले से शिक्षक व बच्चे दोनों परेशान हैं। स्कूल टाइमिंग के कारण गुरुवार को सड़क हादसे में तीन शिक्षक घायल हो गए। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभागीय आदेश का पूरजोर विरोध किया है।
शिक्षक संघ ने स्कूल के समय में बदलाव की मांग की है। संघ ने इसे तुगलकी फरमान बताया है। जिला प्राथमिक संघ के संयुक्त प्रधान सचिव रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह आदेश शिक्षकों को प्रताड़ित करने वाला है। अबतक की प्रातःकालीन व्यवस्था में विद्यालय कार्य अवधि पांच घंटे सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक होती थी।