बिहार में हिंसा के बाद 22 ट्रेनें रद्द, 29 ट्रेनें हुई प्रभावित, 5 के बदले गए रूट, जानिए कौन सी हैं ट्रेनें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में अग्निपथ योजना’ को लेकर भारी बवाल मचा है। चारों तरफ छात्रों ने तोड़फोड़ और आगजनी की है। जिसके बाद अब बिहार में 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जिसमें 5 की रूट बदले गए हैं। वहीं गंभीर होती स्थिति को देखते हुए पूर्व मध्य रेल की 22 ट्रेनें रद्द कर दी गयी है तो 29 ट्रेनें प्रभावित हुई है।

5 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने बिहार में कई ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। समस्तीपुर रेलमंडल ने 6 पैसेंजर और एक एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है। सहरसा से नई दिल्ली को जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस को 7 घंटे से अधिक समय के लिए रीशेड्यूल किया गया। इसके अलावे कई ट्रेनें मंडल के अलग अलग स्टेशनों पर रुकी हुई हैं।

  • 03365 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
  • 03338 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
  • 05548 सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर स्पेशल
  • 05547 लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
  • 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल
  • 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल
  • 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल
  • 03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 05243 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
  • 05275 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
  • 05221 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल
  • 05278 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
  • 05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल
  • 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल
  • 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस
  • 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस
  • 15283 मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस
  • 13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस
  • 03203 पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 03277 दानापुर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 05243 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल

बता दें कि बिहार के छपरा से लेकर आरा, गोपालगंज, जहानाबाद समेत कई जिलों में छात्रों ने भारी बवाल किया है। स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ करते हुए कई ट्रेनों को फूंक दिया है। इसके साथ ही तोड़फोड़ भी मचाई है। सड़क पर भी जमकर आगजनी की है। पुलिस पर भी पथराव किया है। पुलिस ने भी उनपर आंसू गैस के गोले दागे हैं। उनकी इस हरकत से यात्रियों की भी जान पर बन आई। यात्रियों से भरी ट्रेन में छात्रों ने पथराव किया है।

Share This Article