बिहार मे गर्मी करेगा परेशान, तापमान 40 के पार

Patna Desk

NEWS PR DESK पटना:अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है और शुरुआत होने के साथ-साथ अप्रैल महीने में तापमान में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है।इस महीने बिहार वासियों को बढ़ती गर्मी और लू से सामना भी होने वाला है। अभी से ही कड़क धूप और गर्म पछुआ हवा से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है। अभी अप्रैल के पहले हफ्ते में बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केन्द्र की माने तो वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार मार्च के महीने में दिन का तापमान 33°C से 37°C के बीच रहा।

इसबार अप्रैल महीने में लू चलेगी। अप्रैल में तापमान 40 डिग्री के पार रहेगा। अप्रैल महीने से ही इस बार गर्मी बढ़ने लगी है।

Share This Article