बिहार: मोटरसाइकिल की डिक्की से अज्ञात अपराधी ने उड़ाये डेढ़ लाख रूपए, CCTV फुटेज में वारदात कैद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया के मक्खातकिया मोहल्ले में भावना एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेंनिंग एंड ट्रीटमेंट सेंटर के सामने से एक युवक के मोटरसाइकिल की डिक्की से अज्ञात अपराधी ने डेढ़ लाख रूपये उड़ा लिये। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गयी है लेकिन फुटेज में अपराधी का पूरा चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है।

पीड़ित से सूचना मिलने के तुरंत बाद नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी थी. पीड़ित युवक मुरली गांव का निवासी कपिलदेव सिंह का पुत्र पिंटू कुमार है। पिंटू ने बताया कि वह झंडापुर गांव स्थित एसबीआई बैंक से डेढ़ लाख रूपये की निकासी कर अपनी मां का इलाज कराने के लिए ट्रीटमेंट सेंटर पहुंचा। यहां पर उसने अपनी मोटरसाइकिल को सेंटर के समाने खड़ी कर अपनी मां को भर्ती कराने के लिए अंदर गया। वह भर्ती करवा कर तुरंत पैसे लेकर घर जाने वाला था लेकिन उसके सेंटर में जाने के दस मिनट बाद ही वह बाहर आया तो देखा कि डिक्की खुली थी और उसमें रखे पैसे गायब थे।

इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। जबकि सीसीटीभी फुटेज में भी एक उलजे और ब्लू रंग की चेकदार टी शर्ट और स्लेटी रंग की जिंस पहना युवक क्लीनिक के पास पहले से ही घात लगाये खड़ा है। जैसे ही पिंटू क्लीनिक के अंदर जाता है, तो एक अन्य बाइक सवार अपनी बाइक को वहां पर खड़ी करता है। इसके बाद वह अपराधी मोटरसाइकिल के पास जाता है और महज दस सेकेंड में ही डिक्की का लॉक तोड़ कर पैसे लेकर बड़ी तेजी से चौक की तरफ चला जाता है। पैसे लेकर भागने वाला युवक मास्क में था। नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article