बिहार: युवाओं ने तेज धूप की किरणों पर पकाया आमलेट, लोहे के टेबल पर फोड़ा अंडा, कुछ मिनट में बन गया आमलेट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अबतक आपने चूल्हे या स्टोव पर ऑमलेट बनते देखा होगा लेकिन बोधगया में पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेव के बीच कुछ युवा धूप में रखी लोहे की टेबल पर ऑमलेट बनाते दिख रहे हैं। ये सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा। जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर भी हो रही।

बता दें कि तापमान इतनी अधिक है कि टेबल पर अंडा डालते ही 7 से 8 मिनट में ऑमलेट बनकर तैयार हो जा रहा। ये युवा बोधगया के आर्य कॉम्पलेक्स में इस तरह का करनामा दिखा रहे हैं। जहां एक अंडा फोड़कर गर्म टेबल पर डालने के बाद 8 से 10 मिनट में आमलेट मे तब्दील हो गया है।

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कितनी भीषण गर्मी पड़ रही। हालांकि, अगले 48 घंटे में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसमविदों के अनुसार शनिवार को लू की तीव्रता में कुछ गिरावट देखी जाएगी। इसके साथ ही 30 अप्रैल से राज्य के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में आकाश बादल छाए रहेंगे।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article