बिहार राज्य के सभी थानों में महिला सिपाहियों के लिए अलग से होंगी ये सुविधा।

Patna Desk

 

बिहार राज्य के सभी थानों में महिला सिपाहियों के लिए अलग से बैरक का निर्माण होगा। यह बैरक सभी प्रकार के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। साथ ही साथ जिन थानों में नये भवनों का निर्माण हो रहा है उन थानों में एक फ्लोर महिला सिपाहियों के लिए आवंटित होगा। इस फ्लोर पर महिला सिपाहियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जैसे शौचालय कीचेन, बच्चों के रहने की भी व्यवस्था होगी। इसकी जानकारी यूपी व नेपाल सीमा पर स्थित बगहा पहुँचे पुलिस महानिरीक्षक भवन निर्माण विभाग विनय कुमार ने दी । ADG विनय कुमार बगहा पुलिस जिला के पुलिस केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बगहा पुलिस केंद्र के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया औऱ भवन विहिन थानों के संबंध में पुलिस पदाधिकारीयों से आवश्यक जानकारी ली। इस अवसर पर अपर पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार चौधरी व SDPO सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बगहा में कई थानों के अपने निजी भवन नहीं हैं इनमें भैरोगंज व पटखौली सरीखे कई थाना शामिल हैं जिन्हें जल्द ही अपना भवन नसीब होगा । उधर थाना भवन के रख रखाव व साफ सफाई को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अलग से राशि दी जायेगी । बता दें कि सूबे में पहले थाना भवनों के रखरखाव साफ-सफाई आदि को लेकर सरकार की ओर से कोई राशि उपलब्ध नहीं कराई जाती थी। जिस कारण थानों की सफाई एवं रख रखाव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को परेशानी होती थी लिहाजा अब सरकार की ओर से सभी थानों की सफाई, खिड़की दरवाजों की मरम्मती, शौचालय की साफ-सफाई को लेकर थानाध्यक्षों को अलग से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि थाना भवनों की सफाई एवं उसकी मरम्मती पर यह राशि खर्च हो सके औऱ पुलिस जवानों के अलावा अधिकारियों समेत आम आवाम को कोई दिक्कतें न हों । इसी कड़ी में नरकटिया दोन नरसंहार के बाद 12 जनवरी 1996 को पुलिस ज़िला बने बगहा पुलिस मुख्यालय के भी दिन बहुरंगे होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि बगहा में SP कार्यालय समेत पुलिस लाइन जल संसाधन विभाग के गण्डक कॉलोनी में सिंचाई विभाग के रहमोकरम पर संचालित किया जाता है जिसका अब तक अपना ज़मीन व भवन तक नसीब नहीं है ।

Share This Article