बिहार: लकड़ी तस्कर ने वन विभाग के कर्मियों पर किया हमला, अवैध लकड़ी से लदे ट्रैक्टर लेकर तस्कर फरार, पुलिस ने अब तक नहीं की कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शेरघाटी में अवैध लकड़ी से लदे ट्रैक्टर को वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा है। इस दौरान तस्करों ने अधिकारियों पर हमला भी किया। जिसके बाद तस्कर ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गए। अधिकारी वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले। वहीं इस मामले को लेकर जब शिकायत करना चाहा तो मोहनपुर पुलिस ने आवेदन लेकर FIR करने से इंकार कर दिया।

बता दें कि वनों के क्षेत्र पदाधिकारी बाराचट्टी वन पर क्षेत्र बाराचट्टी ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के मसौन्धी जंगल से लकड़ी काटकर ट्रैक्टर पर लादकर ले जा रहे थे। तभी उनको वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया। उनके पकड़ते ही लकड़ी तस्कर द्वारा वन अधिकारियों पर टांगी गडांसा लेकर 40-45 की संख्या में तस्कर आए और हमला कर दिया। जिसके बाद किसी तरह वन कर्मी अपनी जान बचाकर वहां से भागे। वहीं तस्कर लकड़ी लोड ट्रैक्टर को लेकर जाने में कामयाब रहे।

वन कर्मी ने पूरा मामला अपने बाराचट्टी रेंजर को बताया। बाराचट्टी रेंजर विवेकानंद स्वामी ने पत्रकारों को बताया कि हमें जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली। हमने एक आवेदन हमला करने वाले तस्करों को चिन्हित कर मोहनपुर थाना अध्यक्ष विकास चंद्र यादव को दिया लेकिन उन्होंने आवेदन लेकर कोई करवाई नहीं की। ना ही एफ आई आर दर्ज किया। वहीं रेंजर विवेकानंद स्वामी ने गया डीएफओ को पूरे मामले से अवगत कराया और तस्करों पर करवाई करने की मांग की। विवेकानंद स्वामी ने पत्रकारों को बताया कि मानपुर थाना अध्यक्ष विकास चंद्र यादव द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और लकड़ी तस्कर का साथ दिया गया। बता दें कि मामला 14 अप्रैल का है लेकिन अभी तक FIR दर्ज मोहनपुर थाना अध्यक्ष द्वारा नही किया गया।

शेरघाटी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article