बिहार लोक सेवा आयोग के रिजल्ट में कैमूर के पुसौली के रहनेवाले बृजभूषण को मिला 43वां स्थान।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड क्षेत्र के पावर ग्रिड पुसौली निवासी बबन तिवारी के पुत्र बृजभूषण तिवारी का अभियोजन पदाधिकारी के रूप में चयनित हुआ है। बृजभूषण तिवारी को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 43 वां स्थान प्राप्त हुआ है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 2 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें बृजभूषण तिवारी को अभियोजन पदाधिकारी के पद पर चयनित किया गया है। बृजभूषण तिवारी जैसे ही अपने गांव पुसौली में पहुंचे ग्रामीणों ने बैंड बाजा एवं फूलमाला से उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। वही बृजभूषण तिवारी को अभियोजन पदाधिकारी के रूप में चयनित होने पर कैमूर वाशियो में खुशी की लहर है। परिवार और क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल है। नव चयनित अभियोजन अधिकारी बृजभूषण तिवारी ने बताया कि उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक और विधि का पढ़ाई की है। काफी लंबे संघर्षों के बाद उनको यह सफलता मिली है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों एवं भाइयों तथा बहनों को दिया है। नए बच्चों को उन्होंने यह संदेश दिया है कि धैर्य बनाए रखें हिम्मत ना हारें सबका अपना-अपना समय होता है एक न एक दिन आपके भाग्य को आपकी मेहनत के आगे मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने भविष्य में यह भी वादा किया है कि जो भी छात्र होंगे जो डिजर्विंग होंगे जो गरीब है उनका मदद करेंगे। इससे पहले उन्होंने करीब तीन-चार बार आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा दिया है। साथ ही साथ वह यूजीसी नेट भी उत्तीर्ण किए हैं।

Share This Article