बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर आचार संहिता से संबंधित शिकायत करने के लिए कैमूर जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर।

Patna Desk

 

आगामी 31 मार्च को बिहार विधान परिषद गया स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव को लेकर मतदान होना है। बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर कैमूर जिले में आचार संहिता लागू कर दिया गया है। लागू किए गए आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन कराने को लेकर कैमूर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में है। कैमूर जिला प्रशासन बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर लगाए गए आचार संहिता के दौरान टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।

जिसके माध्यम से लोग आचार संहिता से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसको लेकर कैमूर जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि बिहार विधान परिषद के 02- गया स्नातक एवं 02- गया शिक्षक क्षेत्र का चुनाव दिनांक 31 मार्च 2023 को होना है। आम नागरिक आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायत आयुक्त कार्यालय, मगध प्रमंडल, गया के दूरभाष संख्या- 0631- 2225821 पर पूर्वाहन 10:00 से अपराहन 5:00 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।

Share This Article