बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज में 120 टेबल पर हुई मतगणना समाप्त, छाई खुशी की लहर।

Patna Desk

 

 

NewsPRLive–बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज में मंगलवार का दिन सुबह से लेकर शाम तक गहमागहमी और जिंदाबाद के नारों से समाप्त हुआ। गौरतलब है कि मंगलवार को पहले चरण के मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

वही मतगणना को लेकर 120 टेबल पर मतगणना का कार्य किया गया। इस मतगणना को लेकर नालंदा जिला अधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने भी पूरे मतगणना केंद्र पर पैनी नजर बना के रखे हुए थे। हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए पर्याप्त संख्या में क्लोज सर्किट कैमरे भी लगाए गए थे। गौरतलब है कि मंगलवार को एकंगरसराय ,हिलसा,चंडी, नालंदा ,हरनौत, गिरियक सिलाव नगर पंचायत का मतगणना समाप्त हो चुका है। वहीं इस मतगणना के दौरान कहीं जीत की खुशी देखा गया तो कहीं हार का गम भी देखा गया। नालंदा नगर पंचायत से अलोधनी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को कौशीलवा देवी को 690 मतों से पराजित किया। गिरियक नगर पंचायत से मोना देवी ने अपने प्रतिद्वंदी पूनम देवी को 430 से प्राप्त किया । एकंगरसराय नगर पंचायत से पूनम कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्येंद्र जमादार को 362 मतों से परास्त किया। सिलाव नगर पंचायत से जयालक्ष्मी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनुराग पांडे को 892 मतों से पराजित किया।

चंडी नगर पंचायत से मनोज कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी योगेंद्र प्रसाद को 733 मतों से पराजित किया। वही हिलसा नगर पंचायत से धनंजय कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार को 3792 मतों से परास्त किया। वही हरनौत नगर पंचायत से बबीता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फूलमती देवी को 762 मतों से प्राप्त किया।चुनाव जीतने के बाद सभी नवनिर्वाचित नगर पंचायत सदस्यों ने अपने इलाके में चौमुखी विकास करने का वादा करते हुए इस जीत का श्रेय नगर पंचायत के जनता को दिया।

Share This Article