बिहार शरीफ के मघडा गांव में मंत्री श्रवण कुमार ने 29 लाख के लागत से बने पीसीसी ढलाई और स्टैंड पोस्ट निर्माण का किया उद्घाटन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – बिहारशरीफ के वार्ड नंबर 48 की वार्ड पार्षद द्वारा अनुशंसित कई विकास कार्यों का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया।

इन विकास कार्यों में करीब 7 लाख रुपये की लागत से मघड़ा मोड़ पर महादलित नया टोला में स्टैंड पोस्ट का निर्माण और 22 लाख रुपये की पेलागत से नाली एवं पीसीसी ढलाई का निर्माण शामिल है।इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महादलित टोला में पेयजल की समस्या थी और शीतला मंदिर में आने वाले लोगों को भी पानी की काफी परेशानी होती थी। इन विकास कार्यों से अब इन समस्याओं का समाधान हो गया है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में लगातार तरक्की की राह पर चल पड़ा है। आज शहर से ज्यादा स्मार्ट गांव हो गया है। विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी।

 

Share This Article