बिहार शरीफ में बैंकर्स की बैठक में शामिल हुए सांसद कौशलेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय इकाई के गठन पर हुई चर्चा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन एवं ऑफिसर आर्गेनाईजेशन की ओर से बिहार शरीफ क्षेत्रीय इकाई के गठन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर आर्गेनाईजेशन के महासचिव राहुल कुमार वत्स ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार शामिल हुए। वही इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नालंदा सांसद कौशल कुमार ने कहा कि जिस तरह से हम लोग राजनीतिक जीवन में संगठन से जुड़कर ही आगे बढ़ने का काम किए है। अगर पूरा बैंककर मजबूत हो जाएंगे तो अगर कहीं ना कहीं किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है ,तो निश्चित रूप से यूनियन ही आगे लड़कर इसका समस्या का समाधान ढूंढेगा। यूनियन का निर्माण इसलिए किया जाता है उसमें संगठित होकर लोग सरकार से भी लड़ने का काम करते हैं, क्योंकि संगठन एक परिवार की तरह होता है जिसमें किसी को अगर किसी तरह की समस्या होती है तो इसी संगठन के द्वारा उसे दूर किया जाता है। बैठक में बिहार शरीफ क्षेत्रिय इकाई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें भूपेंद्र कुमार महारथी को क्षेत्रीय सचिव, अविनाश कुमार को क्षेत्रीय अध्यक्ष, सोनू कुमार को उपाध्यक्ष, ज्योति कुमारी को सचिव, सुधीर कुमार को संगठन सचिव एवं सहायक संगठन सचिव रविकांत भारती को चुना गया।

Share This Article