बिहार: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल है। शहर के टंडवा थाना क्षेत्र के कंचन बिगहा गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक लूना सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में लूना सवार एक अन्य युवक घायल हो गया जिसे स्थानीय उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसडीआर अस्पताल लाया गया है।

मृतक की पहचान टंडवा के ही मानोखाप निवासी प्रदीप सिंह के रूप में की गई। जबकि घायल की पहचान प्रवेश सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा कि मृतक अपने ससुराल जा रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है और आगे की कारवाई में जुटी हुई है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article