News PR Live
आवाज जनता की

बिहार: सड़क हादसे में युवक की मौत से बवाल, लोगों ने सांसद के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- काफिले की एक कार ने ली है युवक की जान

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। खबर शिवहर से है। जहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने उसके शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत स्थानी सांसद रामादेवी के काफिले के किसी कार से हुई है। लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सासंद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

घटना पिपराही चौक की है। जिसे जाम करते हुए लोगों ने बवाल मचाया। लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि सांसद के जिस कार की ठोकर से युवक की मौत हुई, उसे जब्त करें..चालक को अरेस्ट करते हुए सजा दें। वही सांसद के हवाले से उनके निजी सचिव पप्पू कुमार ने किसी तरह के ठोकर लगने से इंकार किया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर SDM इस्तियाक अली अंसारी एवं SDPO संजय कुमार पांडेय पिपराही पहुंच लोगों को समझा बुझा कर जाम को खत्म कराया। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मुजफ्फरपुर में उसका बयान हुआ है उस गाड़ी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मृतक के परिजन को रोड एक्सीडेंट का पांच लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा। मुजफ्फरपुर में एक घायल का इलाज चल रहा है उसको भी सरकारी मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि चार पहिए वाहन की ठोकर से दोस्तियां चौक के पास पेट्रोल पंप के समीप बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसमें से एक की इलाज के क्रम में जाने के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल अस्पताल में भर्ती है।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.