बिहार सरकार के उद्योग मंत्री पहुंचे भागलपुर ,उद्योग में विस्तार के लिए शहर के व्यवसायियों के साथ की बैठक।

Patna Desk

भागलपुर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से उनका अभिनंदन समारोह रखा गया। इस दौरान शहर के व्यापारियों के साथ उद्योग मंत्री ने उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बैठक की और इसमें व्यापारियों ने सुझाव भी दिए। इस दौरान मुख्य रूप से इंडस्ट्रीज लगाने में बैंकों के द्वारा दिए जाने वाले लोन में व्यापारियों को हो रही परेशानी को लेकर व्यापारियों के द्वारा मंत्री से कहा गया।

जिस पर मंत्री ने कहा कि उन्होंने बैंक के अधिकारियों से बात की है और हर 1 सप्ताह में उनसे रिपोर्ट मांगी गई है, कि कितने लोगों को इंडस्ट्रीज और व्यापार के लिए लोन दिया जा रहा है इसकी सूची दे। वहीं बैंकों से यह भी कहा गया है कि अगर वह व्यापारियों को लोन नहीं दे रहे हैं तो वह किस कारण से नहीं दी जा रही है। इसको भी लिखकर बताया जा सके। जिससे व्यापारी को पता चल पाए कि उन्हें बैंक लोन क्यों नहीं दे रहा है।वही उन कमियों को वह पूरा कर सके। वहीं उन्होंने व्यापारियों से आवान किया है कि उन्हें जिस तरह की भी समस्या होगी उन्हें हल करने का सारा प्रयास किया जाएगा।

Share This Article