बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण व सूचना प्रावैधिकी विभाग के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन पहुँचे औरंगाबाद, 2024 के चुनाव पर बोले।

Patna Desk

औरंगाबाद,आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं संगठन की मजबूती के मद्देनजर हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण व सूचना प्रावैधिकी विभाग के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन औरंगाबाद पहुंचे।

उन्होंने जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस को संबोधित करते हुऐ कहा कि 23 फरवरी को पटना के बापू सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ परिचर्चा किया जायेगा जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव , पार्टी के नीति व सिद्धांतो व संगठन की मजबूती से जुड़ी विषयों पर चर्चा की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम एनडीए में शामिल हैं और हम लोग की मुहिम है कि सभी 40 सीटों पर एनडीए जीत हासिल करे। हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, यह अभी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन हमारी पार्टी 12 से 13 सीटों पर बूथ स्तर तक पूरी तैयारी कर ली है। हम लोग की आस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है।

Share This Article