बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री पहुंचे गया, कही ये बड़ी बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री बनाने के बाद गया पहुंचने पर सुरेंद्र यादव का कार्यकताओं ने जगहों जगहों पर जोरदार स्वागत करते हुए माला पहनाया। बेलागंज विधानसभा क्षेत्र व गया जिला सहित अन्य लोगों ने मंत्री बनने की बधाई लोगों ने दी। इस मौके पर सहरकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कहा कि मेरा जन्म बुद्ध की धरती पर हुआ है।

हमारी और हमारे सरकार की जो सोच है लोगों की रोजगार देने का उस पर हमारा फोकस रहेगा। रोजगार सहकारिता से ही मिलेगा। पहले एनडीए की सरकार थी अब महागठबंधन की सरकार है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनो साफ छवि एवं ईमानदार है।

जो ईमानदार होगा कम समय सोएंगे, जो बिहार के विकास के बारे में सोचेंगे वही नेता बिहार की तररकी करेगा। नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को ऐलान की 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। तो रोजगार यही से मिलेगा। सहकारिता विभाग में रोजगार उत्पन्न होगा।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article