बिहार सरकार के स्वास्थ्य महकमे व तेजस्वी यादव के दावों की मोतिहारी में खुली पोल।

Patna Desk

 

बिहार सरकार भले ही लाख दावे कर ले और सूबे के उपमुख्यमंत्री और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव कितनी भी प्रयास कर ले लेकिन बिहार का स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नही ले रही है । ताज़ा मामला मोतिहारी सदर अस्पताल का है जहां की घोर लापरवाही सामने आई है ।आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि मोतिहारी सदर अस्पताल जिसपर करीब पैसठ लाख से अधिक की आबादी के स्वास्थ्य की देखरेख की जिम्मेवारी है ,,जिसपर लाखो लोगो के इलाज के लिए सरकार प्रत्येक महीने करोड़ो करोड़ रुपये खर्च करती है ,,जिसके अधिकारियों व कर्मचारियों पर सरकार लाखो लाख रुपये लुटाती है उस अस्पताल में एक अदद बिजली की ब्यवस्था नही है ।जी हां शर्म को भी शर्मसार करने वाली कहानी मोतिहारी सदर अस्पताल से सामने आई है जिसे देख कर आप भी घोर आश्चर्य करेंगे कि जिस अस्पताल में करोड़ो करोड़ का बजट है उस अस्पताल में एक अदद बिजली की ब्यवस्था नही है ।

वीडियो टॉर्च से प्रसूता का आपरेशन करती महिला डॉक्टर व अन्य.. स्क्रीन पर आप जो जीवंत तस्वीर देख रहे है न वो मोतिहारी के सदर अस्पताल से निकली एक शर्मनाक तस्वीर है जिसे देख आप भी दंग रह गए होंगे लेकिन ये सच है और बिल्कुल सच ।यहां के अधिकारियों की घोर लापरवाही व कर्तव्यहीनता को दरशाती ये तस्वीर सरकार को आइना दिखलाने के लिए काफी है और खास तौर पर सूबे के उपमुख्यमंत्री और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के लिए एक सबक है जहां उनके अस्पताल में न तो मरीजो के लिए बिजली है और न जनरेटर और न इन्वर्टर।

ये तो ऊपर वाले कि रहम और गनीमत रही कि टॉर्च से इस आपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा स्वस्थ है ।वही इस संबंध में पूछे जाने पर यहां के सिविल सर्जन ने पहले तो मामले को टालने के प्रयास किया लेकिन हमारे दबाब में उन्होंने सिर्फ एक ही बात कही की इस मामले की जांच करवाई जा रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही होगी।

Share This Article