बिहार सरकार ने 5 DSP पर लिया ACTION, सरकार का यह फैसला

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- बिहार सरकार ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है आपको बता दें कि कार्य में लापरवाही को लेकर डीएसपी रैंक के पांच अधिकारियों के ऊपर सरकार ने कार्रवाई की है राज्य के अलग-अलग अनुमंडल में एसडीपीओ के पद पर तैनात रहे डीएसपी रैंक के इन पांच अधिकारियों पर गाज गिरी है बताया जा रहा है कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा है।

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस मामले में इनके ऊपर कार्रवाई की गई है हालांकि राहत की बात यह है कि इन सभी डीएसपी के ऊपर जो एक्शन लिया गया है वह वेतन वृद्धि पर रोक और आर्थिक दंड से जुड़ा हुआ है।

डीएसपी रैंक के एक अधिकारी ऐसे भी हैं जो सेवानिर्मित हो चुके हैं और उन्हें पेंशन में आर्थिक दंड दिया गया दलसिंहसराय के तत्कालीन एसडीपीओ राम सागर शर्मा को पेंशन में ₹10 फिसदी की राशि 3 सालों के लिए कटौती कर दंड दिया गया है गृह विभाग ने इन अधिकारियों को ऊपर दंड से जुड़े आदेश भी जारी किया।

वहीं जिन जिलाधिकारियों के ऊपर एक्शन लिया गया है उनमें पटोरी के तत्कालीन एसडीपीओ विजय कुमार जय नगर के तत्कालीन एसडीपीओ सुधीर कुमार के साथ-साथ बाघा के एसडीपीओ रहे संजीव कुमार और जहानाबाद के एसडीपीओ रहे अशफाक अंसारी को अलग-अलग मामलों में दंड दिया गया है वही वेतन वृद्धि पर रोक की सजा भी सुनाई गई हैं।

Share This Article