NEWSPR डेस्क। बिहारशरीफ के बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील शनिवार को रहुई प्रखंड पहुंचे। इस दौरान बीजेपी विधायक डॉ सुनील ने इतासंग उतरानामा और चिल्कीपुर गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी विधायक डॉ सुनील कुमार ने उतरणामा और मई फरीदा पंचायत में चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया एवं उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए।
इस दौरान विधायक डॉक्टर सुनील कुमार ने मई फरीदा चील्कीपुर और उतरनामा में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समस्याओं के निदान के लिए आश्वासन भी दिया। बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन बिहार शरीफ में ताजिया जुलूस निकला था। उसी दिन सरकार ने करवट ली। उसी दिन एनडीए गठबंधन से नीतीश कुमार अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो गए थे।
उसी दिन मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में ही ताजिया जुलूस के दौरान किसी ने पीएफआई एसडीपीआई के झंडे लगाए तो किसी ने पाकिस्तान के का झंडा लगाया। जब एनडीए की सरकार थी तो अल्पसंख्यक समुदाय के लोग लाठी-डंडे और तलवार लेकर घूमते थे लेकिन अब महागठबंधन की सरकार बनते ही हाथों में राइफल लेकर भी ताजिया जुलूस में लोग निकलने लगे हैं। इसको लेकर बीजेपी विधायक डॉ सुनील कुमार ने लोगों से जागरूक होने की भी अपील की।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा