NEWSPR DESK- गर्मी का सीजन शूरू हो गया है।और सबलोग कहीं न कहीं घूमने जाने की सोच रहे है।यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा हाजीपुर के रास्ते अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पटना, दरभंगा एवं सहरसा से नई दिल्ली के लिए एक-एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में निम्न जानकारी दी।
बता दे की गाड़ी संख्या 04497 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 18 अप्रैल को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04493 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 18 अप्रैल को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 19 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।