बिहार: हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने अपने मुआवजे को लेकर किया प्रशासनिक भवन में विरोध प्रदर्शन, बोले- वीसी हमारी बात नहीं सुनते

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्र सरकार के आदेशानुसार कोरोना काल के दौरान तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का छात्रावास पूर्णरूपेण बंद था। जिसमें सत्र 2017 – 19 के  छात्र थे और सत्र 2018 – 20 के भी छात्र थे। 2018- 20 के छात्रों का कहना था कि कोरोना काल में छात्रावास 8 महीने बंद था, जिसकी सुविधा सत्र 17 -19 के छात्रों का पूरा मुआवजा दे दिया गया। इस मामले को लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया।

उनलोगों का छात्रावास शुल्क भी माफ किया गया। ठीक उसी समय सत्र 2018- 20 के छात्र भी 8 महीना अनुपस्थित थे। वहीं 8 महीने का मुआवजा उनको को भी दिया जाए। इसके लिए उन्होंने डीएसडब्ल्यू, प्रो वीसी, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक सभी से मिलकर एक -एक प्रतिलिपि दिया है। फिर भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा।

जब विश्वविद्यालय के कुलपति के बारे में पूछा जाता है तो कहा जाता है वह बाहर हैं। जहां वीसी नहीं है, वहीं प्रो वीसी का कहना है कि अगर तुम लोग न्याय चाहते हो तो सभी काउंटर को बंद कराओ और अपनी लड़ाई खुद से लड़ो। ये बातें खुद छात्रों ने बताई है। इस प्रदर्शन में दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article