भागलपुर में अंग जनपदीय धरोहर की लोक गाथा पर आधारित बिहुला विषहरी पूजा का दूसरा दिन है जिसमें पूजा के बाद आज कलश विसर्जन और मंजूषा विसर्जन किया गया जिसके चलते आज दिनभर शहर में भीड़ लगी रही वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे, कलश और मंजूषा विसर्जन के दौरान सड़कों पर भक्तों की भीड़ देखी गई महिलाओं के सिर पर पूजा की कलश और पुरुष मंजूषा को कतारबद्ध तरीके से विधि विधान के साथ विसर्जन करने गंगा नदी की ओर जाते दिखे साथ ही भगत व भक्तों की भीड सड़कों पर उमड़ी रही वही कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने इस त्यौहार को शांति व सौहार्द्र से मनाने की बात कही वहीं लोगों ने कहा कि यह त्यौहार अपने अंग जनपद या धरोहर का एक बड़ा त्यौहार है इसे भाईचारे के साथ मनाएं।