बिहुला विषहरी पूजा के दौरान आज दूसरे दिन मंजूषा व कलश का किया गया विसर्जन।

Patna Desk

 

भागलपुर में अंग जनपदीय धरोहर की लोक गाथा पर आधारित बिहुला विषहरी पूजा का दूसरा दिन है जिसमें पूजा के बाद आज कलश विसर्जन और मंजूषा विसर्जन किया गया जिसके चलते आज दिनभर शहर में भीड़ लगी रही वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे, कलश और मंजूषा विसर्जन के दौरान सड़कों पर भक्तों की भीड़ देखी गई महिलाओं के सिर पर पूजा की कलश और पुरुष मंजूषा को कतारबद्ध तरीके से विधि विधान के साथ विसर्जन करने गंगा नदी की ओर जाते दिखे साथ ही भगत व भक्तों की भीड सड़कों पर उमड़ी रही वही कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने इस त्यौहार को शांति व सौहार्द्र से मनाने की बात कही वहीं लोगों ने कहा कि यह त्यौहार अपने अंग जनपद या धरोहर का एक बड़ा त्यौहार है इसे भाईचारे के साथ मनाएं।

Share This Article