गुरुवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा जिले के रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ एवं नुआंव के सभी बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में पीएसई, डीएसई विथइन पार्ट एक्रॉस पार्ट एंड एसी विथइन डिस्ट्रीक की समीक्षा करते हुए सभी बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम ने समीक्षा के क्रम में पाया कि सभी बीएलओ को एक्रॉस एसी विथइन डिस्ट्रीक पीएसइ, डीएसइ का फॉर्मेट ए और चेकलिस्ट उपलब्ध करा दिया गया है। बीएलओ के द्वारा नोटिस संबंधित वोटर को उपलब्ध कराकर उनसे संतुष्टि प्राप्त किया जा रहा है एवं दूसरे मतदान केंद्र के बीएलओ से पहले मतदान केंद्र के बीएलओ द्वारा आपस में संपर्क कर नियमानुसार प्रपत्र 7 एवं प्रपत्र 8 भरने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, मोहनिया एवं सभी बीएलओ उपस्थित थे।