NEWSPR डेस्क। नोएडा में एक डॉक्टर सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच लाउडस्पीकर लेकर लोगों को सचेत कर रहे हैं। डॉक्टर का नाम है कृष्ण यादव। हर हर दिन 2 से 3 घंटे सुबह और शाम को नोएडा के अलग-अलग चौराहों पर ट्रैफिक मेंटेन करते दिखाई देते हैं। वो पार्ट टाइम ये काम कर रहे हैं, फिर सवाल उठता है कि डॉक्टर के साथ ऐसा क्या हुआ जिसने उन्हें ट्रैफिक मैन बनने पर मजबूर कर दिया।
जब उन्होंने यह काम करना शुरू किया तो पहली लड़ाई उनके घर से शुरू हुई। पत्नी, बेटी और सभी ने इस काम को करने से रोका। कहा गया कि सड़क पर यह काम करोगे तो अच्छा लगेगा? बेटी ने उन्हें कसम तक दी कि ‘ ये काम मत करिए, इससे आपकी जान को खतरा भी है, लेकिन कृष्ण यादव कहते हैं कि उन्होंने अपने बच्चों को समझाने की कोशिश की और धीरे-धीरे वह समझते गए और मुझे मेरे काम में सपोर्ट करते गए। जिसके बाद आज वह पूरी तरह से नायरल हो रहे हैं। उनके कार्यों की हर कोई तारीफ कर रहा है। डॉ साहब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रहे हैं।