बीपीएससी से होनेवाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में कैमूर में 12342 अभ्यर्थी शामिल होंगे

Patna Desk

 

बिहार लोक सेवा आयोग से आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा 11 परीक्षा केंद्रों पर होगी।बता दे कि भभुआ अनुमंडल में 9 जबकि मोहनिया अनुमंडल में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में जिले में 12342 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। गौरतलब हो बिहार लोक सेवा आयोग से आयोजित होने वाली परीक्षा आगामी 24 व 25 अगस्त को दो पालीयों में आयोजित की जाएगी।

अध्यापक नियुक्ति परीक्षा को कैमूर में कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए आवश्यक तैयारियां की गई है।परीक्षा को बेहतर तरीके से संपन्न करने के लिए सभी केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि परीक्षा दो पालीयों में आयोजित होगी। जिलाधिकारी सावन कुमार ने परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अफसरों को दिए हैं।

Share This Article