बुजुर्ग पर तेजाब से हमला, गंभीर स्थिति में इलाज जारी।

Patna Desk

 

रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय गांव में सोमवार को एक 55 वर्षीय बुजुर्ग पर मनचलों ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब हमले से बुजुर्ग दिनेश राम बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें आनन-फानन में परिजनों द्वारा सासाराम के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल पीड़ित खतरे से बाहर बताए जाते हैं तथा चिकित्सकों की देखरेख में उनका बेहतर इलाज चल रहा है।

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए दिनेश राम के पुत्र गोलु कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब पिता जी अपने दरवाजे के समीप मुंह धो रहे थे। तभी कुछ बदमाशों ने उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं घटना को लेकर पीड़ित परिवार के तरफ से आरोपियों के खिलाफ करगहर थाने में आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article