बृजवाल से टकराकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल।

Patna Desk

 

जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूद गंज बाजार के पास NH2 पर गुरुवार को 4:00 बजे भोर में बृज वालों से टकराकर बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों के द्वारा घटना की सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दुर्गावती पुलिस के द्वारा एंबुलेंस से दोनों घायलों को पीएचसी दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. घायल युवक आजाद कुमार पिता घूरेलाल 18वर्ष एवं दूसरा सोनू कुमार पिता रामसेवक 21वर्ष मछोदरी वाराणसी उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर वाराणसी से चार युवक गुरुवार को भोर में मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने के लिए जा रहे थे जैसे ही उनकी बाइक महमूद गंज बाजार के पास पहुंची ओवरब्रिज पार करने के बाद बीच सड़क को बृजवाल से बैरिकेडिंग किया गया था जिसमें एक बाइक जाकर टकरा गई जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों के द्वारा घटना की सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा दोनों घायल युवकों को एंबुलेंस से पीएचसी दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज पार करने के तुरंत बाद बीच सड़क पर बृजवाल रखकर सड़क को डायवर्ट किया गया है जो ओवर ब्रिज के बहुत नजदीक है जिससे ओवरब्रिज से जब गाड़ी नीचे उतरती हैं तो रफ्तार तेज होने के कारण वाहन इस बृजवाल में टकरा जा रहे हैं जिससे यहां पर दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं इस संबंध में लोगों का कहना है कि कई बार एनएचआई को अवगत कराया गया कि इस ब्रिज वालों को ओवर ब्रिज से थोड़ा दूरी पर स्थित कर सड़क को डायवर्ट किया जाए लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया गया जिसके कारण बार-बार यहां पर दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Share This Article