NEWSPR डेस्क। बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही पेट्रोल पंप के पास एनएच 31 पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब दूल्हे-दुल्हन की कार ने बाइक सवार दो युवक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हे ग्रामीणों ने आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि घायल युवक भटगांव के रहनेवाले हैं, जो एनटीपीसी में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब युवक पेट्रोल पंप से तेल लेकर लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि दूल्हे दुल्हन की गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और दूल्हा-दुल्हन को दूसरे वाहन से घर भेज दिया।
बेकाबू हुई दूल्हा-दुल्हन की कार, बाइक में मारी टक्कर, दो युवक जख्मी
